सफलता की कहानियों पर वापस जाएं

राज्य : झारखंड

जिला: पलामू

ब्लॉक : तरहासी

गाँव : : तरहासी

स्वयं सहायता समूह : Vardan Aajeevika Self Help Group

आजीविका गतिविधियाँ : वाटर जार बिजनेस

लखपति दीदी की यात्रा

पलामू, तरहासी की अनिता देवी घर के भीतर सारा काम निपटाने वाली गृहिणी थीं। वरदान आजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया। शुरुआत में वह बाहर निकलने में झिझकती थीं, लेकिन समूह की बैठकों में शामिल होने से उनमें आत्मविश्वास आया। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं और ऋण लेने के बारे में जाना। उन्होंने अपने समूह से 2 लाख रुपए का ऋण लिया और पानी के जार का व्यवसाय शुरू किया। व्यवसाय अच्छा चल निकला और अनिता को अच्छी आमदनी होने लगी। अब वह पानी के जार बेचकर हर महीने 25 से 30 हजार रुपए कमा लेती हैं और शादी-ब्याह के सीजन में उनकी आमदनी बढ़कर 40 हजार रुपए हो जाती है। अपने सफल व्यवसाय ने उनमें आत्मविश्वास भर दिया है और वह दूसरों के लिए बड़ी प्रेरणा बन गई हैं।

और देखें