सफलता की कहानियों पर वापस जाएं

राज्य : पश्चिम बंगाल

जिला : झारग्राम

ब्लॉक: नयाग्राम

गाँव : चांदबिला

स्वयं सहायता समूह: Maa Saraswati Self Help Group

आजीविका गतिविधियाँ : साल प्लेट मोल्डर और मिल प्रबंधक, बाबोई रस्सी निर्माता

लखपति दीदी की यात्रा

श्रीमती दीपिका माहता की यात्रा लचीलेपन और उद्यमशीलता की भावना का प्रतीक है। बाबोई घास की रस्सी तैयार करना सीख कर उन्होंने लगभग 6,000 रुपए की मासिक आय अर्जित की। साल भर नियमित आय की आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने मशीनों को संचालित करने के लिए साल प्लेट मोल्डिंग मिल से जुड़कर अपने कौशल में बदलाव किया।
अपनी गतिविधियों में दृढ़ रहने के कारण, उन्होंने 20- दशांश भूखंड पर सब्जियों की खेती करके अपनी सीमा को बढ़ाया जिससे उनके परिवार और स्थानीय विक्रेताओं के लिए निरंतर अतिरिक्त आपूर्ति सुनिश्चित हुई। अपनी बहुमुखी आजीविका गतिविधियों के माध्यम से, दीपिका ने न केवल लगभग 11,000 रुपए की मासिक आय हासिल की, बल्कि वह सीखने, अनुकूलनशीलता और दृढ़ संकल्प की परिवर्तनकारी शक्ति का प्रमाण भी बन गई।

और देखें