कैलाशबेन सोलंकी
राज्य : गुजरात
जिला : गांधीनगर
ब्लॉक: गांधीनगर
गाँव : शाहपुर
स्वयं सहायता समूह: बहुचर मिशन मंगलम स्वयं सहायता समूह
आजीविका गतिविधियाँ : स्कूल बैग, पर्स, टिफिन बैग
लखपति दीदी की यात्रा
शाहपुर गांव में बहुचर मिशन मंगलम के नाम से स्वयं सहायता समूह बनाया गया। इस समूह की अध्यक्षा के रूप में कैलाशबेन को जोड़ा गया। समूह से जुड़ने से पहले वे गांव में सिलाई का काम करती थीं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) से जुड़ने के बाद वे स्कूल बैग, पर्स और टिफिन बॉक्स बनाती हैं। हालांकि, इन सभी वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने के लिए उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना से कैश क्रेडिट लोन भी दिलवाया। सरकार श्री में विभिन्न मेलों में स्टॉल लगाकर और अपने उत्पादों को बेचकर उन्हें रोजगार मिल रहा है। समूह से जुड़ने के बाद उन्हें हर महीने 30,000 रुपये तक की आय हो जाती है।