कौशल्या विश्वकर्मा
राज्य : छत्तीसगढ़
जिला : जशपुर
ब्लॉक : : कांसाबेल
गाँव : : खुटीटोली
स्वयं सहायता समूह : सक्षम स्वयं सहायता समूह
आजीविका गतिविधियाँ : किराना स्टोर और कॉमन सर्विस सेंटर
लखपती दीदी की यात्रा
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से लाभ मिला है। सक्षम स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद श्रीमती कौशल्या विश्वकर्मा को अपने जीवन में सामाजिक और आर्थिक रूप से अभूतपूर्व बदलाव महसूस हुआ।
बिहान से जुड़ने से पहले उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वे अपने परिवार को बेहतर जीवन दे सकें। वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहती थीं, लेकिन किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता न मिलने के कारण वे इस स्थिति को सुधारने में असमर्थ थीं।
सक्षम स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्हें आर.एफ. फंड 15,000 रुपये, सी.आई.एफ. फंड 60,000 रुपये बैंक लिंकेज से मिले तथा 2,00,000 रुपये का लोन मिला। अब वे किराना दुकान तथा कॉमन सर्विस सेंटर चला रही हैं तथा उनकी वार्षिक आय 2,40,000 रुपये है। अब वे न केवल आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी नई कहानी लिख रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग तथा वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने के कारण उनकी एक अलग पहचान है।
बिहान टीम द्वारा इन महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान समूह की मदद से आज बसंती दीदी अपने और अपने परिवार के लिए एक मजबूत, आर्थिक आधार बनकर खड़ी हैं और खुशहाल जीवन जी रही हैं।
