मोइरांगथेम रंजना देवी
राज्य : मणिपुर
जिला: बिष्णुपुर
ब्लॉक : मोइरांग सीडी ब्लॉक
गाँव : तेराखोंगशांगबी
स्वयं सहायता समूह : लोयलाकपा स्वयं सहायता समूह
आजीविका गतिविधियाँ : मवेशी पालन बुनाई खेती
लखपति दीदी की यात्रा
पति की दिल की बीमारी के कारण काम पर ना जा पाने और आमदनी का कोई जरिया ना होने के कारण मोइरंगथेम रंजना देवी काफी चुनौतीपूर्ण जीवन जी रही हैं। उन्हें अपनी शिक्षा और अपने पति के इलाज का खर्च उठाने में कठिनाई होती थी। वह स्वयं सहायता समूह की सदस्या बन गईं। इस सदस्यता से उन्हें 5000 रुपये का ऋण मिल गया, जिसमें अपना कुछ और पैसा मिलाकर एक बछड़ा खरीद लिया । समय के साथ, बछड़ा बड़ा हो गया, जो प्रतिदिन 6 लीटर दूध देने लगा और इससे उन्हें प्रतिदिन 500 रुपये की आय होने लगी। अपने पशुओं के अलावा, वह पारंपरिक वस्त्र (फानेक) बुनने और सब्ज़ियाँ उगाने का काम भी करती हैं। नतीजतन, अब उनकी मासिक आय 21,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच है।