पनुगंती राघव देवी
राज्य : तेलंगाना
जिला : रंगारेड्डी
ब्लॉक: शमशाबाद
गाँव : पिल्लौनिगुडा
स्वयं सहायता समूह: वेनेला पोडुपु संगम
आजीविका गतिविधियाँ : कपडे की दुकान
लखपति दीदी की यात्रा
पनुगंती राघव देवी तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के वेनेला पोडुपु संगम स्वयं सहायता समूह से संबंधित हैं।
स्वयं सहायता समूह से जुड़ने से पहले वह मजदूरी कर दैनिक आय पर जीवन यापन कर रहीं थीं। समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने बैंक से लोन लिया और बैंक लोन से एक छोटी सिलाई मशीन ली गई। फिर बैंक से एक लाख रुपए का लोन लिया और कपड़े की दुकान खोली। फिर अपनी दुकान को बढ़ाने के लिए फिर से बैंक लोन से एक लाख रुपए और ग्राम संगठन से एक लाख रुपए का लोन लिया। वर्तमान में वह कपड़े की दुकान से 8000 से 10000 रुपए कमा रही है। समूह से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आया। उसे मंडल स्तर पर अपनी बात रखने का मौका मिला और मंडल के सभी गांवों और आजीविका गतिविधियों के बारे में जानने को मिला। वह स्त्रीनिधि बैंक के चुनाव में भाग लेने में सक्षम हुई और राज्य स्तर पर उपाध्यक्ष चुनी गई।