सफलता की कहानियों पर वापस जाएं

राज्य : उत्तराखंड

जिला : चंपावत

ब्लॉक : बाराकोट

गाँव : पुनियाल

स्वयं सहायता समूह : जय माँ भगवती स्वयं सहायता समूह

आजीविका गतिविधियाँ : सब्जियाँ, फल और मत्स्य पालन

लखपति दीदी की यात्रा 

पुष्पा ने सब्जी का व्यवसाय शुरू किया, लेकिन पैसे के अभाव में वह पॉलीहाउस नहीं खरीद सकती और न ही मछली पालन के लिए टैंक बना सकती है। उसे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूह से जुड़ने की जानकारी मिली, ताकि समूह से जुड़ने के बाद योजना से प्राप्त धनराशि का उपयोग आर्थिक गतिविधियों में कर अपनी आजीविका को बेहतर बना सके। 

विभिन्न प्रकार के सामुदायिक क्षमता विकास प्रशिक्षण एवं आजीविका संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त कर समूह की महिलाएं खेती एवं मछली पालन कर अपनी आजीविका चला रही हैं। समूह को 20 हजार रुपये की रिवाल्विंग फंड राशि उपलब्ध कराई गई । महिलाओं ने अपनी जरूरत के हिसाब से इस राशि का उपयोग किया है। इसके बाद जय मां भगवती स्वयं सहायता समूह की श्रीमती पुष्पा देवी द्वारा किए जा रहे सब्जी उत्पादन एवं फल उत्पादन पर समूह की महिलाओं एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों के साथ बैठक की गई। इससे उन्हें 12 से 15 हजार रुपये की मासिक आय होने लगी है।

और देखें