सफलता की कहानियों पर वापस जाएं

राज्य : मध्य प्रदेश

जिला: उज्जैन

स्वयं सहायता समूह: अमन स्वयं सहायता समूह 

 आजीविका गतिविधियाँ : ड्रोन दीदी

लखपति दीदी की यात्रा 

राधा सिसोदिया की आजीविका गतिविधियों में प्राकृतिक खेती के लिए जैव उर्वरक और वर्मीकम्पोस्ट तैयार करना शामिल है और वह कृषि सखी और मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य महिलाओं को प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षण देती हैं। उन्होंने आर.एस.ई.टी.आई. और डी.एस.टी. से प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश और उसके बाहर सैकड़ों अन्य स्वयं सहायता समूह सदस्यों को प्रशिक्षण दिया । वह गाय के गोबर से बने उत्पाद भी तैयार करती हैं और उन्हें बाजार में बेचती हैं।

और सबसे बड़ी बात, वो एक ड्रोन दीदी हैं, जिन्हें नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत ड्रोन मिला है। वो अब तक अपने ड्रोन से 50 एकड़ ज़मीन पर छिड़काव कर चुकी हैं और किसानों से 200 रुपये प्रति एकड़ लेती हैं। उन्हें अपने ड्रोन से अब तक 20,000 की आय हुई है, जिसमें से उनका मुनाफ़ा 18,000 रुपये है। 

और देखें