रोमा देवी
राज्य : झारखंड
जिला: पलामू
ब्लॉक : नवदीह
गाँव : : नवदीह
स्वयं सहायता समूह : सदगुरु आजीविका सखी मंडल
आजीविका गतिविधियाँ : बैंक संवाददाता
लखपति दीदी की यात्रा
एक समय था जब रोमा देवी को ठीक से कंप्यूटर चलाना भी नहीं आता था, लेकिन आज वह बैंक सखी के रूप में काम कर रही हैं और पूरे आत्मविश्वास के साथ सुदूर इलाकों में ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं। बोकारो जिले के नावाडीह की रहने वाली रोमा सद्गुरु आजीविका सखी मंडल से जुड़ीं। सशक्त महिला बनने का उनका सफर तब शुरू हुआ जब उन्होंने समूह में लेखाकार का काम किया।
ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने कंप्यूटर चलाना सीखा और फिर घर आकर अपने बच्चों की मदद से लगातार प्रैक्टिस करने लगीं। आज कड़ी मेहनत और प्रयास से रोमा न सिर्फ आत्मनिर्भर बनी हैं बल्कि अपने गांव के जरूरतमंद लोगों की मुश्किलें भी आसान कर रही हैं।
वह उन लोगों को डोर-स्टेप सेवा भी प्रदान करती हैं जो यहां तक पहुंचने में असमर्थ हैं। इस काम से रोमा प्रतिदिन कम से कम 20 से 25 ट्रांजेक्शन करती हैं, जिससे उन्हें हर दिन लगभग 15,000 रुपये की कमाई होती है। बीसी सखी का काम शुरू करने के बाद घर के लोगों के साथ-साथ गांव के लोग भी उन्हें काफी सम्मान देते हैं।