सफलता की कहानियों पर वापस जाएं

राज्य : मध्य प्रदेश

जिला: मऊगंज

ब्लॉक: गंगेओ

गाँव : टिकुरी 

स्वयं सहायता समूह: जय दुर्गे स्वयं सहायता समूह 

आजीविका गतिविधियाँ : डेयरी

लखपती दीदी की यात्रा

श्रीमती शीतला पटेल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित जय दुर्गे स्वयं सहायता समूह की सदस्या हैं। समूह में शामिल होने से पहले उन्हें अपना गुजारा चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने समूह से 20 हजार रुपए का ऋण लिया तथा खेती से 25 हजार रुपए बचाकर डेयरी व्यवसाय के लिए भैंस खरीदी। उचित देखभाल व पौष्टिक आहार के कारण उनकी भैंस रोजाना 10 से 12 लीटर दूध देने लगी। भैंस का दूध बेचकर वह प्रतिमाह 10 हजार रुपए कमा लेती हैं। समूह से लिए गए ऋण की राशि भी वह समय पर चुका रही हैं।

डेयरी व्यवसाय की आय से उन्होंने कुछ पैसे बचाए और समूह से ऋण लेकर गांव के बाजार में एक दुकान खोली, जिसमें फोटोकॉपी और कंप्यूटर की ऑनलाइन दुकान भी शामिल है। इससे उनकी आय दोगुनी हो गई और उन्हें लगभग 15,000 रुपये प्रतिमाह की आय होने लगी। पति-पत्नी दोनों आपसी तालमेल से डेयरी, सिलाई और कंप्यूटर फोटोकॉपी की दुकान चला रहे हैं। 

और देखें