सूर्या
राज्य : केरल
जिला: अलपुझा
ब्लॉक : चम्पाकुलम
गाँव : : चम्पाकुलम
स्वयं सहायता समूह : Lavanya Self Help Group
आजीविका गतिविधियाँ : स्पीड बोट पहल
लखपति दीदी की यात्रा
केरल उद्यमिता विकास कार्यक्रम का पुनर्निर्माण, केरल सरकार द्वारा उद्यमिता के माध्यम से बाढ़ के बाद केरल के पुनर्निर्माण के लिए कार्यान्वित की गई एक परियोजना है। यह देखते हुए कि अलप्पुझा जिला कैनाकारी पर्यटन के लिए उच्च क्षमता वाला क्षेत्र है।
बैंक लोन की मदद से सूर्या ने स्पीड बोट पहल की शुरुआत की। इसके लिए करीब 11 लाख रुपये की जरूरत थी। इस पहल को शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये बैंक लोन के तौर पर लिए गए और 98,000 रुपये आर.के.आई. फंड के तौर पर मिले। मालिक के हिस्से के तौर पर बची हुई रकम पाकर सूर्या ने अपना व्यवसाय शुरू किया। कुडुंबश्री जिला मिशन के जिला मिशन समन्वयक और सहायक जिला मिशन समन्वयक और जिला कार्यक्रम प्रबंधक और मेंटर ने बहुत मदद की और सुश्री सूर्या को सभी जरूरी मदद मुहैया कराई। इस उद्यम से करीब 25,000 रुपये प्रति माह की कमाई होती है। इससे वे नाव खरीदने के आर्थिक बोझ से उबर पाईं। फिलहाल दो लोगों को रोजगार देना भी संभव हो गया। उद्यमियों ने लाइसेंस हासिल करके गाड़ी चलाना सीखा और उद्यम को आगे बढ़ाने की गतिविधियां भी शुरू करीं।